आरंग। आरंग नगर के सर्व समाज के युवाओं व नागरिकों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में फूल माला, आतिशबाजी से राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। बतादे की केरला के कालीकट में आयोजित आल इंडिया विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशीप में आरंग नगर के 4 खिलाड़ी क्रमशः योगेश जलक्षत्री, योगी धीवर, किशोर निषाद, अमन साहू ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से प्रतिनिधित्व कर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नगर का मान बढ़ाया नगर आगमन पर स्वागत पश्चात खिलाड़ियों को बाइक रैली के माध्यम से श्री हनुमान लला मंदिर ,शीतला माँता मंदिर व श्री बागेश्वरनाथ जी मंदिर के दर्शन कराकर घर तक छोड़ा गया । स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से सजल चंद्राकर , दिलीप जलक्षत्री , खिलावन निषाद , राकेश सोनकर , सुशील जलक्षत्री , खिलेश धुरंधर , शंकर जलक्षत्री , रितेश साहू ,अमित जलक्षत्री , सूरज साहू , मानु जलक्षत्री , सतीश सोनकर , वेदप्रकाश देवांगन , चमन जलक्षत्री , ईश्वर पटेल , सत्यनारायण निषाद , योगेश साहू , पंकज सिदार , त्रिलोकी लोधी , योगेश सोनकर , जीतू जलक्षत्री , प्रीतम जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री , कान्हा साहू , आशुतोष ठाकुर , मनीष जलक्षत्री ,किशोर निषाद , मनीष सोनकर , वीरेंद्र डहरिया , विक्रम , कमल , खिलेश निषाद , लक्की साहू , राजकुमार जलक्षत्री , डालू जलक्षत्री एवम सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी भी उपस्थित थे ।