इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मजदूरों ने दिया विभिन्न मांगों को लेकर धरना

आरंग (गुजरा) :- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मजदूरों के द्वारा अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम गुजरा में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं , जिनमें विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने के लिए ठेकेदारी प्रथा के तहत ठेके पर दिया गया है । जिसमें बहुत सारे मजदूर ठेकेदारों के नियंत्रण में काम करते हैं , जिनको ठेकेदारों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यों से परेशान किया जा रहे हैं । धरने में बैठे इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मजदूरों के समर्थन में देने पहुंचे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मजदूरों के अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना में बैठे हुए हैं , जो विगत 4 दिनों से लगातार धरने मजदूर डटे हुए हैं । धरने में बैठे मजदूरों की मांगे है जिनमें मजदूरों का वेतन केंद्री मजदूरी मापदंडों के में अनुसार दिया जाए , प्रत्येक 6 महीने में महंगाई भत्ता केंद्र के गाइडलाइन के अनुसार प्रदान किया जाए , वर्क आर्डर की छाया प्रति प्रत्येक मजदूरों को दिया जाए , 8 घंटे से अधिक कार्य करने पर अतिरिक्त समय कावर टाइम की दर से भुगतान किया जाए , उत्पादन के अनुसार बोनस दिया जाए , 3 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत सभी मजदूरों को कुशल मजदूरों की श्रेणी में रखा जाए एवं उसके अनुसार भुगतान किया जाए , रेल गैंट्री के कार्य में प्रत्येक पाली में 9 मजदूरों को रखा जाए , वर्तमान समय तक निकाले गए सभी मजदूरों को तत्काल प्रभाव से वापस कार्य पर लिया जाए , सभी सुविधाएं जो केंद्र सरकार द्वारा ठेका मजदूरों को दिए हैं , वह तत्काल मजदूरों को प्रदान किया जाए ।



            
Uncategorized