एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख़्स ने अब माफ़ी मांगी है.
उस शख़्स ने ये कहते हुए महिला से शिकायत दर्ज ना कराने का अनुरोध किया है कि वह नहीं चाहता कि इस घटना से उसकी पत्नी और बच्चे प्रभावित हों.
एयर इंडिया में हुई शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने भी बुधवार को इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की थी.
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में ये घटना 26 नवंबर को हुई थी.
इस पर नागरिक विमानन महानिदेशालय ने रिपोर्ट मांगी थी.
वहीं, एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एयरलाइन स्टाफ़ को यात्रा के दौरान होने वाले किसी भी गलत व्यवहार की जानकारी प्राधिकरण को देने की हिदायत दी है.
सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, ”प्रभावित होने वाले यात्री की परेशानी पूरी तरह समझ सकते हैं और हम उनके साथ हैं. इस घटना से हम कुछ सीख भी ले सकते हैं.”
”एयरलाइन स्टाफ़ को यात्रा में हुए किसी भी गलत व्यवहार की जानकारी जल्द से जल्द प्राधिकरण को देनी होगी. भले ही उन्हें ये क्यों लगे कि मामला पूरी तरह सुलझ गया है.”