क़तर वर्ल्ड कप 2022ः नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हराया

क़तर वर्ल्ड कप 2022ः नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हराया

क़तर फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हरा दिया.

मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड्स की तरफ़ से कोडी गेक्पो ने गेंद को गोल में पहुंचाकर नीदरलैंड की तरफ़ से पहला गोल किया.

सेनेगल ने मैच के अंतिम मिनटों में नीदरलैंड्स के स्कोर को बराबर करने की कोशिशें की लेकिन नाकाम रहे.

मैच के 87वें मिनट में सेनेगल के लिए पापे ग्वेये ने गेंद को गोल में भेजने की कोशिश की लेकिन नीदरलैंड के गोल कीपर एंड्रीज़ नॉपर्ट ने नीचे झुकते हुए गेंद को लपक लिया और गोल बचा लिया.

अतिरिक्त समय में नीदरलैंड्स ने एक गोल और दाग दिया. ये गोल मैच के अंतिम मिनट में हुआ.

क्लासेन ने मैच के अंतिम पलों में सेनेगल के गोलकीपर को चौंकाते हुए गेंद को सीधे गोल में दाग दिया.

नीदरलैंड्स 2014 के बाद वर्ल्ड कप फ़ाइनल्स में खेल रही है जबकि सेनेगल अफ़्रीका की चैंपियन है.

सेनेगल के प्रमुख खिलाड़ी साडियो माने चोट की वजह से मैच से बाहर रहे. बेयर्न म्यूनिख़ के लिए खेलने वाले माने की कमी साफ़ नज़र आई.

मैच के 90 मिनट पूरे होने पर स्कोर 0-1 था. बाद में आठ अतिरिक्त मिनट खेल में जोड़े गए.

इससे पिछला मुक़ाबला इकतरफ़ा रहा. इंग्लैंड की टीम ने ईरान को आसानी से 6-2 से हरा दिया.

International