कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंगलवार को संसद में भारी हंगामा हुआ है. संसद में आज बीजेपी ने कांग्रेस प्रमुख से इस पर माफ़ी मांगने के लिए कहा है.
खड़गे ने सोमवार को अलवर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भाषण दिया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की प्रशंसा करते हुए बीजेपी से पूछा था कि ‘क्या आपका एक कुत्ता भी देश के लिए मरा था?’
इसके अलावा खड़गे ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि वो संसद में चीन पर सीमा पर हुए संघर्ष पर बातचीत नहीं होने देना चाहती है.
उन्होंने अलवर में भाषण के दौरान मोदी सरकार को लेकर कहा, “बाहर शेर की तरह बात करते हैं लेकिन उनका जो चलना है वो चूहे के जैसा है. आपके घर में देश के लिए कोई कुत्ता भी मरा है?”
बीजेपी ने किया पलटवार
खड़गे के बयान के बाद मंगलवार को संसद के जारी शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा देखने को मिला. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष से माफ़ी की मांग की लेकिन खड़गे ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया.