भारत और विदेशी मीडिया में कई जगहों पर चीन में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों और मौतों की रिपोर्ट्स आ रही हैं.
कहा जा रहा है कि कोरोना की ताज़ा लहर BF.7 वेरिएंट के कारण आई है. इन रिपोर्ट्स के बाद भारत में भी कोरोना को लेकर बैठकों और निर्देशों का सिलसिला शुरू हो गया है.
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के कई अस्पतालों में तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए मॉक ड्रिल भी कराई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम लोगों को कोविड की रोकथाम के लिए तमाम तरह के क़दम उठाने की अपील की है. जैसे मास्क का इस्तेमाल और भीड़ जमा न करना.