राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तिहाड़ जेल में साथी कैदियों द्वारा 22 साल के कैदी के कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है.
पीड़ित क़ैदी का इलाज़ चल रहा है.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और तिहाड़ जेल के महानिदेशक को इस बाबत नोटिस भेजा है और 4 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.
आयोग ने अपनी टीम मौके पर जांच के लिए भेजने का फ़ैसला भी किया है.
आयोग ने आगे कहा कि रिपोर्ट में पीड़ित क़ैदी की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, दोषी अधिकारियों और अभियुक्तों के ख़िलाफ की गई कार्रवाई की जांच की जानी चाहिए.
आयोग ने ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हों.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 30 दिसंबर को तिहाड़ जेल में 22 साल के एक कैदी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित अभी अस्पताल में है.