देश की उच्चतम न्यायालय ने बिलकीस बानो की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया।

देश की उच्चतम न्यायालय ने बिलकीस बानो की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया।

अब कैसे बिलकीस बानो किससे कहेगी ?इस दुनिया में रहेगी ?

बिलकीस बानो ने पुनर्विचार याचिका के माध्यम से उस सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी, जिस सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश है, जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ हैं। बिलकीस बानो ने अपील किया था, कि उसका बलात्कार करने वाले, बलात्कार के समय उसके कोख मे पल रहे पांच महीने की गर्भ का भ्रूण हत्या करने वाले, और मेरे 7 परिजनों के निर्मम तरीकें से हत्या करने वाले, 11 हत्यारों को संस्कारी बताकर समय से पहले रिहा करने वाले गुजरात सरकार के फैसले से एक बार फिर मरकर जीने‌ कोशिश करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील लगाया था। उस पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

भारतीय संविधान की सबसे बड़ी संरक्षक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो पहिले एक सभागार मे बोलते हुए देश की प्रख्यात कवियत्री महाश्वेता देवी वर्मा की इस कविता का वाचन बेहद मार्मिक अन्दाज मे किया कि …

अब कहाँ रहेगी चिड़िया ….. ?

कहाँ रहेगी चिड़िया ? कहाँ रहेगी चिड़िया ?

आंधी आई जोर-शोर से,
डाली टूटी है झकोर से,
उड़ा घोंसला बेचारी का,
किससे अपनी बात कहेगी?
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी ?

घर में पेड़ कहाँ से लाएँ?
कैसे यह घोंसला बनाएँ?
कैसे फूटे अंडे जोड़ें?
किससे यह सब बात कहेगी,
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी।

राष्ट्रपति से उनका मार्मिक स्वर उधार लेकर देश के संविधान से एक नागरिक पूछता है कहाँ रहेगी बिलकीस ? अब किससे कहेगी बिलकीस ?

Chhattisgarh