पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि शुक्रवार 23 दिसंबर को ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांतों की असेंबलियों को भंग कर दिया जाएगा.
इस घोषणा से पहले इमरान ख़ान ने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों और नेताओं, गठबंधन के साथियों से कई दौर की बातचीत की थी.
तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान ने ये भी कहा है कि पार्टी नेशनल असेंबली से 112 सांसदों के इस्तीफ़े को मंज़ूर करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है ताकि नए सिरे से चुनाव कराने का रस्ता साफ़ हो सके. 11 सांसदों के इस्तीफ़े पहले ही मंज़ूर किए जा चुके हैं.
इस साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान ख़ान को सत्ता से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद वो लगातार फिर चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं.