प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के हालात का जायज़ा लेने के लिए गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. चीन समेत दूसरे देशों में कोरोना बढ़ते मामलों के बीच पीएम ने ये बैठक बुलाई थी.
पीएमओ की तरफ से जारी एक रिलीज़ में कहा गया, “पीएम ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है. उन्होंने ज़ोर दिया कि कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है और अधिकारियों से निगरानी बढ़ाने को कहा है, ख़ासतौर पर हवाई अड्डों पर.”
पीएम ने राज्यों से कहा है कि वो सुनिश्चित करें की अस्पताल, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट और स्वास्थ्य सेवा के जुड़े हुए लोग तैयार रहें.
पीएम ने जीनोम सिक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं. राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए ज़्यादा सैंपल देने को कहा गया है.
पीएम ने लोगों से कोविड के अनुरूप बर्ताव करने के निर्देश दिए हैं. पीएम ने कहा कि प्रिकॉशन डोज़ के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना होगा, साथ ही दवाइयों की सप्लाई पर नज़र रखनी होगी.
इससे पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है लेकिन भारत में बीते एक साल में कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की जाती रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार की नज़र चीन में बढ़ते मामलों पर भी है.