भारत ने अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

भारत ने अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

भारत ने गुरुवार को 5,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली परमाणु ताकत से सक्षम अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल का कथित तौर पर सफ़लतापूर्वक परीक्षण किया.

स्थानीय समाचार एजेंसी ने इससे जुड़े लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है. उनके मुताबिक़ इस टेस्ट से हथियार के कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच हो सकी.

ओडिशा के पास अब्दुल कलाम द्वीप से ये कथित परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत-चीन सीमा पर तनाव है. हालांकि इस परीक्षण को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है.

अग्नि-IV की रेंज चार हज़ार किलोमीटर तक है जबकि अग्नि-III तीन हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है.

जून में, भारत ने परमाणु-सक्षम अग्नि-IV का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था.

पिछले दो सालों में भारत ने कई मिसाइलों का सफ़लतापूर्वक टेस्ट किया है. मई में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को सुखोई लड़ाकू विमान से टेस्ट फ़ायर किया गया था.

वहीं अप्रैल में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के एंटी-शिप वर्ज़न को भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमांड ने मिलकर टेस्ट किया था.

Uncategorized