मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अपनी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में पोड़ी उपरोड़ा के पिपरिया गांव पहुंचे। पिपरिया में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनता ने हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया। हेलीपैड पर ग्राम अमझर के ग्रामीणों ने डंडा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर डंडा नृत्य ने मुख्यमंत्री का मन मोह लिया। उनके स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपैड पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।
गोंड जनजाति द्वारा खुशी के अवसर एवं गौरा गौरी त्योहार के अवसर पर डंडा नाच किया जाता है। आदिवासी संस्कृति की विशेष पहचान डंडा नाच जनजाति सदस्यों द्वारा फसल कटाई की खुशी और त्योहारों पर किए जाने वाले विशेष नृत्य है। सीएम के स्वागत के दौरान पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
किसानों ने कही दिल की बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कहा कि एक रुपए भी धान के लिए ज्यादा दोगे, तो हम धान नहीं खरीदेंगे। हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की, समर्थन मूल्य और इनपुट सब्सिडी मिलाकर किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दे रहे हैं। इस बीच एक किसान ने बताया कि पहली बार धान का टोकन कटाए हैं और पहली बार धान बेचेंगे, किसान ने कहा कि सरकार की योजना के कारण आसानी से धान बेच पा रहे हैं।
पीएचडी की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा
पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री ने छत्रराम पटेल को पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। एथलेटिक्स युवा खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी, उसने बताया कि प्रशिक्षण में दिक्कत आ रही है, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने हॉस्टल में प्रवेश देने की घोषणा की।
सीधा संवाद कर ली योजनाओं की जानकारी
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जानकारी ली। धान समर्थन मूल्य, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा व अन्य योजनाओं का लाभ सही ढंग से प्राप्त हो रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी ली। ग्रामीणों ने योजनाओं से मिल रहे लाभ को लेकर भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया। पिपरिया के बाद पाली ब्लॉक के ग्राम लाफा भी जाएंगे सीएम भूपेश बघेल।
मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
- ग्राम पिपरिया में देवगुड़ी समेत कुल 25 देवगुड़ियों का निर्माण करवाया जाएगा।
- ग्राम पिपरिया के प्रमुख हाट-बाजार में शेड निर्माण कराया जाएगा।
- ग्राम पिपरिया में नवीन बालक छात्रावास खोला जाएगा।
- पसान में जिला सहकारी बैंक के शाखा की स्थापना की जाएगी।
- अमझर से जरौंधा सीमा (MCB) तक सड़क निर्माण कराया जाएगा।
- ग्राम पंचायत अरसिया में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
- मोरगा में 36 के.वी. विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
- कोरबी एवं घुचापुर में हाथी प्रभावित क्षेत्रों हेतु रेस्क्यु सेंटर की स्थापना की जाएगी।
- नगर पंचायत पाली में मंगल भवन का निर्माण कराया जाएगा।
- कापूबहरा में पुल निर्माण की घोषणा।
- तुलबुल (कर्री) में पुल निर्माण की घोषणा।
- ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन की घोषणा।