पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को उन्हें अध्यक्ष पद से हटाए जाने की वजह बताई है.
उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहे थे और उन्हें बीच कार्यकाल में हटाना ठीक नहीं है, इससे पाकिस्तान क्रिकेट अंधेरे में चला जाएगा.
रमीज़ राजा ने कहा, “इस साल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर ध्यान देना था. कुर्सियां लगनी थी, वो करीब करीब ऑर्डर हो गई हैं. अब वो लगती हैं या नहीं लगती हैं?”
“उसके बाद 70 कमरे हमने नेशनल स्टेडियम में बनाने हैं. उसकी सारी प्लानिंग हो चुकी है, मगर अब वो पूरा होगा या नहीं? साल के अंदर तो आप बिल्डिंग खड़ी नहीं कर सकते हैं. फिर लीज की दिक्कते हैं.”
उन्होंने कहा, “गद्दाफी स्टेडियम के बाहर हमारी लीज़ नहीं है. लोग कहते हैं कि आउटफील्ड बेकार है, उसका पवेलियन ठीक नहीं है. हम पवेलियन गिराकर दोबारा बनाने चाहते हैं लेकिन हमारे पास लीज नहीं है, बहुत दिक्कतें आई लेकिन फिर भी लगे रहे.”
“नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में हमने चालीस कमरे हमने कर दिए हैं. इस तरह से बीच में कोई व्यक्ति आकर आपके प्रोग्राम को डिरेल कर देता है, तो फिर से सवाल शुरू हो जाते हैं कि आपने बड़े बड़े नारे मारे थे, कि उनका क्या हुआ? नारे मारे थे तो तीन साल के बाद जज करें ना.”
“ये क्रिकेट अंधेरे में चला जाएगा. अभी भी लाइन हाजरी कर रहे हैं. अभी भी लोग मुझे बताते हैं कि तीन लोग बैठ जाते हैं और कहते हैं कि बताएं क्या क्या गलतियां हुई हैं क्रिकेट बोर्ड में. ऐसे लगता है जैसे क्रिकेट बोर्ड में कोई एफआईए की टीम आई हुई है.”
“इन लोगों ने क्रिकेट खेला नहीं है.इनको आइडिया ही नहीं है कि क्रिकेटर की इज्जत कैसे करनी है. मोहम्मद वसीम था, अच्छा था बुरा था. उसने अपने हिसाब से काम किया. रात डेढ़ बजे ई-मेल के जरिए उसकी छुट्टी कर दी. टेस्ट प्लेयर, कोई इज्जत होती है? इसलिए मैंने साल-साल के कॉन्ट्रेक्ट दिए थे कोच को, ताकि मेरे लिए भी कोच को जज करना आसान हो जाए.”
हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर तीन-जीरो से हराया था. इस हार के बाद रमीज राजा की जगह नजम सेठी को अपने पद से जाना पड़ा.
उनकी जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष नजीम सेठी को नियुक्त किया गया है.
इससे पहले उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा था कि वे इस पूरे मामले पर चुप नहीं बैठेंगे और इंटरनेशनल फोरम में उठाएंगे.
उन्होंने पीसीबी में राजनीतिक दखल की बात की थी और कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए.