राजस्थान: कोटा में एक ही कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों ने की ख़ुदकुशी

राजस्थान: कोटा में एक ही कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों ने की ख़ुदकुशी

राजस्थान के कोटा में सोमवार को तीन छात्रों की ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. इनमें से दो छात्र बिहार और एक मध्यप्रदेश से हैं.

कोटा के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बीबीसी को बताया कि “तीनों बच्चे एलन कोचिंग संस्थान के छात्र थे. दो छात्र कोटा के तलवंडी इलाके के एक पेइंग गेस्ट (पीजी) कृष्णा कुंज में रह रहे थे. कृष्णा कुंज के दो अलग कमरों में दो छात्रों ने ख़ुदकुशी की. इनमें से एक अंकुश आनंद है, जो बिहार के सुपौल ज़िले से हैं, और दूसरे छात्र हैं उज्ज्वल कुमार जो बिहार के गया ज़िले से हैं.”

“दोनों की उम्र लगभग सत्रह साल है.”

एसपी ने बताया, “अंकुश नीट की तैयारी कर रहे थे जबकि उज्ज्वल कुमार इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे.”

तीसरे छात्र की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, “कुन्हाड़ी इलाक़े के एक हॉस्टल में रहने वाले 17 साल के प्रणव वर्मा ने भी आत्महत्या की है. वह मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले हैं और कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे.”

एसपी ने बताया कि, “उज्ज्वल कुमार की दो बहनें भी कोटा में ही रहती हैं. जब उन्होंने उज्जवल से संपर्क करने की कोशिश की और संपर्क नहीं हुआ तो मामले का पता चला.”

“हमने मध्यप्रदेश के रहने वाले प्रवीण का शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बिहार के दो मृतक बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतज़ार कर किया जा रहा है.”

National