उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार दिन के हॉट एयर बैलून और नौका महोत्सव का आयोजन किया गया है.
पर्यटन विभाग ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि इसमे वाराणसी के स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आने वाले लोग भी उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं.
स्थानीय मीडिया ने पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर प्रीति श्रीवास्तव के हवाले से बताया, ” बीते साल वाराणसी में साढ़े सात करोड़ पर्यटक आए थे.”
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य वाराणसी को देश नंबर वन टूरिस्ट डेस्टिनेशन (पर्यटन केंद्र) बनाने का है. इसके लिए अहम अलग अलग गतिविधियों की शुरुआत कर रहे हैं जो पर्यटकों को भी लुभाएं.”
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है