वेदराम मनहरे के नेतृत्व में आरंग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देखा द कश्मीर फाइल्स

फ़ोटो – सोशल मीडिया

आरंग :- नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी ने रायपुर के अंबुजा मॉल स्थित थिएटर में आरंग क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखा।कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को फिल्म दिखाया गया ताकि वे समझ सके कि जम्मू कश्मीर की पूर्ववर्ती सरकारों ने कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाने के लिए क्या कुछ किया और कश्मीरी पंडितों के साथ कितना अत्याचार हुआ है। वेदराम मनहरे ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से आतंकवादियों और कट्टरपंथियों ने कश्मीरी पंडितों के घरों को फूंक दिया था. कश्मीर में स्कूल कॉलेज और मंदिरों को तोड़ा गया था।

जिस समय कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का काला अध्याय लिखा जा रहा था, उस वक्त कश्मीर के मुख्यमंत्री फारुख अब्‍दुल्ला थे. साल 1989 की जुलाई से लेकर नवंबर तक करीब 70 अपराधियों को जेल से रिहा किया गया था. ये अपराधी क्यों छोड़े गए. जवाब आज तक किसी ने नहीं दिया, लेकिन फिर कश्मीर में जो तांडव हुआ, उसे दुनिया ने जरूर देखा।

फिल्म के माध्यम से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी ज्ञात हुआ की कश्मीर में हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों के साथ क्या हुआ था तत्कालीन सरकार ने क्या किया था। कश्मीरी पंडितों के बारे में जो फिल्म बनाया गया है तारीफ के काबिल है। इसीलिए आरंग क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता भाई बहनों को यह फिल्म दिखाया गया है जिससे हम सभी को जानकारी हो कि कश्मीर का दर्द कैसा था।

Uncategorized