श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल में स्पर्श एक कोशिश ने किया कंबल डोनेट हॉस्पिटल में देगी सेवा

श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल में स्पर्श एक कोशिश ने किया कंबल डोनेट हॉस्पिटल में देगी सेवा

रायपुर ।स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट की संस्थापिका अनिता लूनिया ने बताया की समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी संस्था ठंड में जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरण कर रही है। राजधानी रायपुर के अस्पताल,बस स्टैंड,रेलवे स्टैंड में बाहर से लोग आते है बहुत से लोगो के पास आर्थिक तंगी के कारण आभाव में ठंड में ठिठुरते रहते है। ऐसे में संस्था के स्वय सेवको द्वारा जरूरत मंद लोगो को समाज के मदद से कंबल वितरण किया गया है। नर से सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मान कर नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साई बाबा हार्ट हॉस्पिटल में 51 नग गरम कंबल ,बिस्किट डोनेट किया गया है। अनीता लुनिया ने बताया की आज श्री सत्य साई बाबा हार्ट हॉस्पिटल में संस्था के जेएस ठाकुर ठाकुर ,भारत योगी ,निर्मला सुराणा ,मंजू टाटिया ,महावीर जांबर, पूजा झाबर, प्प्रियंका लुक्कड़ ,अरूणा कोठारी ,सुनीता झाबक , रिया संजना. सेवा कार्य में शामिल हुए ।हॉस्पिटल की काउंसलर फरजना के साथ चर्चा कर अस्पताल प्रबंधन चिकत्सको से चर्चा की गई। उन्होंने बताया श्री सत्य साई बाबा हॉस्पिटल में देश भर से छोटे बच्चो के दिल का इलाज कराने माता पिता परिजन आते है। सत्य साई बाबा हॉस्पिटल द्वारा नि शुल्क उपचार किया जाता है। हमारी संस्था हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ मिलकर आगे भी सेवा करते रहेगी। समाज सेवी भाव के दानदाताओ का स्पर्श एक कोशिश सहयोग मिलता रहता है। भविष्य में हम दानदाताओ के सहयोग से समाज के जरूरत मंद लोगो को सहायता करते रहेंगे। अनिता लूनिया ने बताया की स्पर्श एक कोशिश रामकुण्ड के बस्ती में गरीब बच्चो को मोहल्ला क्लास के माध्यम से योगा,डांस, जूडो कराते,ब्यूटीशियन,एक बनने नेक बनने का प्रशिक्षण दे रही है। विभिन्न प्रकार के नशे के गिरफ्त में स्लम इलाके के बच्चे आ रहे है। उन्हे इस नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके लिए स्पर्श एक कोशिश मनो विशेज्ञ य,समाजिक शिक्षको का सहयोग भी ले रही है।

Chhattisgarh