कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस वक्त राजस्थान से गुज़र रही है. सोमवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के कुस्तला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैंने कांग्रेस नेताओं से दो-तीन चीज़ें कही हैं, आपको नहीं बताऊंगा.’
राहुल गांधी ने कहा कि “राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को हमने दो-तीन चीजें बोली हैं, वो आपको नहीं बताऊंगा, लेकिन इनके लिए ठीक है. राजस्थान सरकार ने अब तक जो काम किए हैं वो ठीक हैं और आगे भी ऐसे ही काम करके दिखाएं.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की सराहना की. साथ ही राहुल ने कहा कि वे पार्टी को संदेश देना चाहते हैं कि जो किया वो इतना ज़रूरी नहीं है, जो करने जा रहे हो वो और ज़रूरी है.
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “अब दो-तीन चीज़ें राजस्थान की सरकार के बारे में कहना चाहता हूं. मैंने सुना अभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह किया, वो किया. ये सब बातें ठीक हैं. जो काम कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में किया उसके बारे में मैं भी कहूंगा. मगर मैं कांग्रेस पार्टी को मैसेज देना चाहता हूं कि जो किया है वो इतना ज़रूरी नहीं है, जो करने जा रहे हो वो और ज़रूरी है.”
अक्टूबर में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले राजस्थान में भारी सियायी ड्रामा चला. राज्य में विधायक सचिन पायलट गुट और अशोक गहलोत गुट में बंट गए थे, एक वक़्त ऐसा आया जब लग रहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी.
हालांकि किसी तरह बातचीत के ज़रिए सरकार बचाई गई और अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी का फ़ैसला वापस लिया गया. इसके बाद से ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी तनातनी चल रही है.