हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्या : संपत्ति का झगड़ा व रिश्तेदार महिला से अनैतिक सबंध ही इस हत्याकांड का मुख्य कारण बना

हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्या : संपत्ति का झगड़ा व रिश्तेदार महिला से अनैतिक सबंध ही इस हत्याकांड का मुख्य कारण बना

चार दिन पहले सकरी में हुए हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या करने के मामले का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। संपत्ति का झगड़ा व रिश्तेदार महिला से अनैतिक सबंध ही इस हत्याकांड का मुख्य कारण बना। मुख्य आरोपी संजू के छोटे भाई कपिल त्रिपाठी, पिता जयनारायण, जीजा भरत तिवारी व दत्तक बहन, भांजा व कपिल के साथी सहित 13 लोगों को पुलिस ने इस केस में गिरफ्तार किया है।

इन्हें पकड़ने पुलिस ने 4 दिनों तक 20 लाख मोबाइल नंबर को सर्च किया और 5 राज्यों के हजार से ज्यादा कैमरों की फुटेज भी देखे। वारदात को अंजाम देने 10 लाख में सुपारी देकर यूपी के 5 शूटरों को बुलाया गया था। एडवांस में उन्हें 5 लाख दिए गए थे। अभी ये पकड़े नहीं गए हैं। हथियार दिलाने वाले झारखंड व रायगढ़ के दो सप्लायर भी फरार हैं।

एसएसपी पारुल माथुर ने रविवार को बिलासागुड़ी में प्रेस वार्ता आयोजित का इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं को मीडिया में शेयर किया। कपिल ने अपने जयनारायण,जीजा भरत तिवारी, बहन,भतीजा व भांजे के साथ मिलकर बाहर से शूटर बुलाकर संजू की हत्या करवाने की साजिश रखी थी। योजना में संजू ने अपने दोस्तों व करीबी लोगों को भी शामिल किया। वह पहले भी इस तरह की योजना बना चुका था। दो बार पहले भी शूटर आ चुके थे पर कपिल के बाहर होने के कारण सफलता नहीं मिली।

तीसरी बार संजू शहर में ही रहा और भाई की हत्या करवाने में सफल हो गया। पुलिस ने इस मामले में संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी, पत्नी सुचित्रा, जीजा भरत तिवारी सहित आशीष तिवारी, रवि तिवारी, प्रेम श्रीवास,अमन गुप्ता व राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित 10 को गिरफ्तार किया है। शूटर व हथियार बेचने वाले आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। उनकी तलाश चल रही है।

Chhattisgarh