आज़ादी की लड़ाई में इतिहास रचने वालों की याद पर बना है आजाद चौक

आज़ादी की लड़ाई में इतिहास रचने वालों की याद पर बना है आजाद चौक

photo by Gokul soni

रायपुर : राजधानी का आजाद चौक शहर पुराने चौक में से एक है । इस चौक के इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों को ही भी नहीं पता । लोगों से बातचीत की तो बहुत से लोग को चौक का इतिहास नहीं मालूम । एक दो लोगों ने बताया यह चौक आज़ादी की लड़ाई में इतिहास रचने वालों की याद पर बना है। ब्राम्हणपारा वासियों का कहना है आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों की यादों को ताजा रखने के लिए इस चौक का नामकरण आजाद चौक किया गया।

चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी सी मूर्ति स्थापित है। चौक हर आजादी की लड़ाई और वीर सपूतों की याद दिलाता है। आस पास के लोगो का कहना है इसे हम शुरू से ही आजाद चौक के नाम से जानते हैं। यह हमेशा हमें हमारे देश के वीर सपूतों की याद दिलाता है। वहीं उनका यह भी कहना है कि शहर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भी आजादी के समय यह मांग थी कि चौक का नाम आजाद चौक रखा जाए। इसलिए सबकी सहमति से आजाद चौक नामकरण किया गया।

Chhattisgarh