आज से जी-20 का अध्यक्ष बनेगा भारत, अमेरिका ने क्या कहा?

आज से जी-20 का अध्यक्ष बनेगा भारत, अमेरिका ने क्या कहा?

भारत गुरुवार से औपचारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता संभालने जा रहा है. अब अगले एक साल तक भारत ही जी-20 की अध्यक्षता करेगा.

भारत की अध्यक्षता में अमेरिका का जी-20 को लेकर रुख और प्राथमिकताएं क्या रहने वाले हैं, इसको लेकर बुधवार को व्हाइट हाउस की रोज़ाना होने वाली प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान सवाल किए गए

कैरीन जीन पियरे ने इसके जवाब में कहा कि भारत की अध्यक्षता में अमेरिका मौजूदा खाद्य संकट, ऊर्जा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में सहयोग के लिए काम करते रहेंगे. साथ एक लचीली वैश्विक अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे.

क्या राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे? इसपर जीन पियरे ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा, “जैसा कि आपने देखा है, अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अध्यक्ष देश की यात्रा करते रहे हैं. फिलहाल मेरे पास इस संबंध में कुछ ख़ास बताने के लिए नहीं है.”

भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख के तौर पर जनरल आसीम मुनीर ने पदभार संभाल लिया है. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बीते कुछ समय में तनावपूर्ण दिखे हैं.

इस बदलाव को लेकर अमेरिका किस तरह से देखता है, इस पर जीन पीयरे ने कहा, “पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग की अमेरिका कद्र करता है और हमेशा एक लोकतांत्रिक और समृद्ध पाकिस्तान को अमेरिका के लिहाज़ से अहम मानता रहा है. हम स्थिरता को बढ़ावा देने, पाकिस्तान लोगों और उस क्षेत्र की समृद्धि के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हैं.

National