इंडोनेशिया के जावा द्वीप में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद से बचाव अभियान जारी है.
इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अब तक कम से कम 162 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही सैकड़ों लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
बचाव अभियान में लगे राहतकर्मी पूरी रात पीड़ितों को मलबे से बाहर निकालने में लगे रहे. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
क्षेत्रीय गवर्नर रिज़वान कामिल ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि भूकंप में लगभग 326 लोग घायल हुए हैं.
इनमें से ज़्यादातर लोगों को मलबे में फंसने की वजह से चोटें आई हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दूरस्थ स्थानों में कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं.
इसके साथ ही बीएनपीबी (आपदा प्रबंधन एजेंसी) ने कहा है कि भूकंप में 2200 घरों को नुकसान पहुंचा है और 13000 से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं.