ईरान के खिलाड़ियों ने गाया राष्ट्रगान, वेल्स को हराया

ईरान के खिलाड़ियों ने गाया राष्ट्रगान, वेल्स को हराया

ईरान ने क़तर में चल रहे फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुक़ाबले में वेल्स को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप में वेल्स का अभियान लगभग समाप्त कर दिया है.

वेल्स की टीम ने 64 साल बाद वर्ल्ड कप फ़ाइनल्स के लिए क्वालिफ़ाई किया था.

90 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद अतिरिक्त समय के अंतिम मिनटों में ईरान ने लगातार दो गोल किए

पहले आठवें अतिरिक्त मिनट में दूसरे खिलाड़ी की जगह मैदान में उतरे रूज़बे चेशमी ने 20 यार्ड दूर से गोल दागा.

इसके बाद 11वें अतिरिक्त मिनट रहीम राज़ियान ने गोल करके ईरान की पहली बार नॉक आउट राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा.

वहीं 86वें मिनट में वेल्स के गोलकीपर वेयन हेनेसी को मैदान के बाहर भेज दिया गया.

हेनेसी ने ईरानी खिलाड़ी मेधी तारेमी को ग़ैर ज़रूरी चैलेंज किया था.

वीएआर (वीडियो असिस्ट रेफरी) की मदद से ये निर्णय लिया गया.

हालांकि मैच के शुरुआती मिनटों में वीएएर ने ईरान के एक गोल को ऑफसाइड बताते हुए निरस्त कर दिया था.

ईरान के ख़िलाड़ियों ने इस बार मैच से पहले अपना राष्ट्रगान भी गाया.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने पहले मुक़ाबले में ईरान के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान नहीं गाया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

Sports