करोड़ों साल से है सर्दी – जुकाम की बीमारी , डायनासोर को भी आती थी छींक – खांसी

फ़ोटो – गूगल

सर्दी – जुकाम – खांसी को लेकर एक नई स्टडी में बड़ी जानकारी सामने आई है । इस स्टडी से पता चला है कि सर्दी – जुकाम – खांसी कोई नई बीमारी नहीं है बल्कि यह करोड़ों साल पुरानी है । शोधकर्ता का कहना है कि 15 करोड़ साल पहले डायनासोर भी इस बीमारी से पीड़ित रहते थे । वह भी छींकते – खांसते थे और उनको फेफड़ों का संक्रमण ( रेस्पिरेटरी संक्रमण ) भी होता था । इस बात के पहली बार सबूत मिले हैं ।

Uncategorized