प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में गुजरात में चुनाव प्रचार किया. देर शाम उन्होंने सूरत में रोड शो किया.
इससे पहले गुजरात के खेड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
मोदी ने कहा, “गुजरात लंबे समय से आतंकवाद के निशाने पर रहा है. सूरत और अहमदाबाद में हुए धमाकों में गुजरात के लोग मारे गए थे. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. हमने उनसे आतंकवाद पर निशाना लगाने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे निशाना बनाया. उस समय देश में आतंकवाद चरम पर था.”
बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने आतंकवादियों के समर्थन रोना-रोया. आतंकवाद कांग्रेस का वोट बैंक है. अब सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं, ऐसी कई और पार्टियां खड़ी हो गई हैं जो शॉर्टकट और तुष्टीकरण की राजनीति में यक़ीन रखती हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा, “गुजरात के 25 साल तक के युवाओं को नहीं पता है कि कर्फ़्यू कैसा होता है. मुझे उन्हें बम धमाकों से बचाना है, सिर्फ़ बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही ऐसा कर सकती है.”
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘आतंकवाद का समर्थक’ बताया था.
वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने जामनगर में रैली को संबोधित किया.
केजरीवाल ने गुजरात में बिजली बिल ज़ीरो करने, महिलाओं के खाते में हर महीने एक हज़ार रुपये भेजने और युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा भी किया.