आरंग । छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कार्यकर्ता विस्तारीकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शक्ति केंद्रों में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण विस्तारक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत भाजयुमो युवा मोर्चा परसकोल शक्ति केंद्र में चेतन साहू (प्रशिक्षण प्रभारी भाजयुमो रायपुर ग्रामीन ) पुरनेंद्र मिर्धा ( जिला स्वाध्याय योजना प्रमुख रायपुर ग्रामीन),सूरज साहू(रायपुर जिला प्रशिक्षण प्रमुख ग्रामीण) को जिम्मेदारी दी गई है ।
परसकोल शक्ति केंद्र में शामिल बूथ देवरी, गुमा, नरसिंहपुर,भाग संख्या 54,55,56,57, 131 शामिल है। इस बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ पालक, बूथ प्रभारी, सहप्रभारी सहित सदस्यगण आमंत्रित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए विस्तारक पुरणेंद् मिर्धा ने कहा कि
केंद्र के मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे ,घर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि योजना, , आयुष्मान कार्ड योजना ,प्रधानमंत्री श्रम धन योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी अनेकों योजनाएं को विस्तार बताते हुये जनता को अवगत कराने हेतु कार्यकर्ता को निर्देशित किये। और कांग्रेस सरकार की नाकामीयो जैसे 2500 रु बेरोजगारी भत्ता न देना, पेट्रोल डीजल का वेट कम न करना, किसानो को जबरदस्ती वर्मी कंपोस्ट खाद लेने को मजबूर करना आदि को जनता के बीच ले जाने के लिए कार्यकर्ताओ को बताया। 2023 की विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए समाज प्रमुखों, स्व सहायता समूह , विभिन्न मंदिर समिति एवं स्थानीय समितियों के प्रमुखों, युवा व महिलाओं को जोड़ते हुए कार्यकर्ता का विस्तार करने का निर्देश दिया गया।
भाजयूमो के चेतन साहू ( अनुसंधान प्रशिक्षण प्रभारी भाजयुमो रायपुर ग्रामीण )ने कहा कि आज जो हमे मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबो को राशन दिया जा रहा है,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, कोरोना काल मे जन धन खाता मे पैसे डालना, मोदी सरकार की दूरदर्षिता को दिखाता है।
सूरज साहू ( जिला प्रशिक्षण प्रमुख रायपुर ग्रामीण) ने कहा की
जो कार्यकर्ता मेहनत,लगन व ईमानदारी के साथ सेवा भाव से काम करना है और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ को जोड़कर बूथों को मजबूत करना है, इसी से ही हमारा संगठन मजूबत होगा ,उन्होंने कहा कि ऊर्जावान कार्यकर्ता ही भाजपा की मजबूती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता दौलत राम, रामदयाल वर्मा, लक्ष्मीकांत साहू( मंडल प्रशिक्षण प्रमुख), संजय यादव (शक्ति केंद्र सहप्रभारी), युवा मोर्चा से लोकेश साहू ,रुस्तम साहू, चुलेश साहू मोर्ध्वज् साहू, दीपक साहू, त्रिलोक साहू, धर्मेंद्र साहू ,विजय यादव, रमेश साहू, रामेश्वर निषाद, रमेश निषाद , विजय निषाद ,खेलन कुमार साहू ,भूपेंद्र कुमार ,इंद्र कुमार साहू ,धर्मेंद्र साहू, संतोष निषाद, भूपेंद्र साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।