क्या पेट्रोडॉलर में लेन-देन छोड़ रहे चीन-सऊदी? अमेरिका के लिए कितना बड़ा झटका! शी जिनपिंग की अरब यात्रा की 5 मुख्य बातें

क्या पेट्रोडॉलर में लेन-देन छोड़ रहे चीन-सऊदी? अमेरिका के लिए कितना बड़ा झटका! शी जिनपिंग की अरब यात्रा की 5 मुख्य बातें

यूएस सऊदी को सालों से हथियार देता है बदले में अपनी तेल जरूरतों को पूरा करता है लेकिन शी जिनपिंग की हाल में खाड़ी देश की यात्रा ने विशेषज्ञों के बीच कई अटकलों को जोर दे दिया है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का तीन दिवसीय सऊदी अरब (Saudi Arabia) दौरा पूरा हो चुका है. वह बुधवार (7 दिसंबर) को सऊदी पहुंचे थे और शुक्रवार (9 दिसंबर) को वहां से वापस अपने देश के लिए रवाना हुए. जिनपिंग के इस दौरे का अलग-अलग तरीके से विश्लेषण हो रहा है.

CNN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिनपिंग अपने सऊदी समकक्ष को यह दिखाने के लिए उत्सुक थे कि चीन कैसे दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ताओं में से एक है और कैसे यह खाड़ी देश के साथ ऊर्जा, सुरक्षा और रक्षा समेत विकास के क्षेत्र में योगदान दे सकता है. जिनपिंग के रियाद पहुंचने पर दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.

Chhattisgarh