ताइवान के रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ताइवान के आसपास समुद्र और आसमान में चीन अब तक की अपनी सबसे बड़ी घुसपैठ कर रहा है.
उसके मुताबिक अभी तक 71 चीनी वायुसेना के जहाज़, जिनमें लड़ाकू जहाज़ और ड्रोन शामिल हैं, ताइवान के कथित एयर डिफे़ेंस आइडेंटिफ़िकेशन ज़ोन में घुस चुके हैं.
ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश मानता है लेकिन चीन उसे अपना एक विद्रोही प्रांत के रूप में देखता है.
हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है. अगस्त में अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे से नाराज़ चीन ने ताइवान के आसपास समुद्र में सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था.
ताइवान के इसकी निंदा की थी, चीन ने ऐसा कभी नहीं कहा है कि वो ताकत के बल पर ताइवान पर कंट्रोल करना चाहता है.
सोमवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 43 चीनी एयरक्राफ्ट ने कथित ‘मीडियन लाइन’ को पार किया. ये दोनों देशों के बीच एयर डिफेंस ज़ोन में एक अनाधिकारिक बफ़र है.
रविवार को चीन ने कहा कि वो ताइवान के आसपास ‘स्ट्राइक ड्रिल’ की है. उन्होंने कहा ये अमेरिका के उकसावे के जवाब में की गई कार्रवाई थी.