दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आगाज सोमवार को हंगामे के साथ हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष द्वारा रखे गए मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकृति दे दी। वहीं आप विधायक एलजी द्वारा सरकार के काम में दखल के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस बीच एक घंटे के अंदर विधानसभा दो बार भंग हुई।
पढ़ें पूरे दिन सदन में क्या-क्या हुआ….
भाजपा विधायक सदन में ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ पहुंचे
भाजपा विधायक अभय वर्मा दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के विरोध में सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर पहुंचे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उनको सिलेंडर बाहर ले जाने के निर्देश दिए। इसके विरोध में वर्मा महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं।
10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित
विधानसभा में आप विधायकों ने राज्यपाल के कामकाज में अड़ंगा लगाने के कदम के विरोध में हंगामा शुरू किया, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।
भाजपा चर्चा नहीं चाहती तो एलजी से कहे- विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों से कहा कि अगर वह चर्चा नहीं कराना चाहते तो इस संबंध में एलजी को कहें।
विज्ञापन
दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आगाज सोमवार को हंगामे के साथ हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष द्वारा रखे गए मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकृति दे दी। वहीं आप विधायक एलजी द्वारा सरकार के काम में दखल के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इसके बाद अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा को पंगु बना दिया है इसका खामियाजा भाजपा के विधायकों को भुगतना पड़ेगा।