“द कश्मीर फाइल्स” लोग जरूर देखे – सूरज साहू

आरंग :- भाजपा युवा नेता रायपुर ग्रामीण प्रशिक्षण प्रमुख व आरंग महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि सूरज साहू ने “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर बनी, सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है , निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को इस फिल्म के जरिए दिखाने का साहसिक प्रयास किया गया है इस फिल्म के मुताबिक आतंकवाद से मजबूर होकर हजारो कश्मीरी पंडितों के परिवार ने कश्मीर छोड़ दिया था . 1989 से 2004 के बीच घाटी में अनेको हिन्दुओ को बर्बरता पूर्वक कश्मीरी पंडित मारे गए थे . हालांकि कश्मीरी पंडितों के संगठनों के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या हजारों में थी . फिल्म द कश्मीर फाइल्स में बलिदानी स्कवाड्रन लीडर रवि खन्ना पर फिल्माए गए दृश्य को दिखाने पर अदालत की ओर से लगाई रोक का पालन करवाते हुए जम्मू में फिल्म का शो रोक दिया गया . अदालत के निर्देश का पालन करते हुए जम्मू में शनिवार को फिल्म नहीं दिखाई गई . कश्मीर के हालातों को सुधारने के लिए मोदी जी ने मजबूत राजनैतिक कदम उठाते हुए धारा 370 को खत्म कर कश्मीर से आजादी की मांग को हमेशा के लिए खत्म ही कर दिया . कश्मीर समस्या को खत्म करने के लिये मोदी ने मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया आम जनता ने वोटों की ताकत ने मोदी को मजबूत किया और भाजपा ने देश हित मे निर्णय लिया . 19 जनवरी 1990 के दिन लाखो कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन किया था ।

Uncategorized