आरंग। धीवर समाज आरंग नगर का बैठक स्थानीय श्री बागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमे समाज की लगभग 200 महिलाओं व समाज प्रमुखों के मध्य ,नगर धीवर समाज महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष- श्रीमती रजनी जलक्षत्री,उपाध्यक्ष- श्रीमती चुन्नी जलक्षत्री, सचिव- श्रीमती चंद्रकांता जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष श्रीमती ओमेश्वरी जलक्षत्री, सहसचिव श्रीमती कुसुम जलक्षत्री कार्यकारिणी सदस्य में रामेश्वरी , लीला, गौरी, चन्द्रिका,खुशबु, जागेश्वरी ,दुरपत जलक्षत्री,तथा प्रमुख सलाहकार के रूप में खेमलता, आशा, व कामनी जलक्षत्री बने , गठन उपरांत सभी महिला पदाधिकारियों व कार्यकारिणीयों का तिलक वंदन से स्वागत किया गया, इस अवसर पर नवगठित महिला प्रकोष्ठ को समाज प्रमुखों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं देते हुए नगर अध्यक्ष तेजराम जलक्षत्री जी ने समाज में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए मातृशक्तियो की भूमिका ,सहयोग,व सहभागिता पर प्रकाश डाला। महिला प्रकोष्ठ की नव मनोनीत अध्यक्षा श्रीमती रजनी जलक्षत्री ने समाज की सभी महिलाओं को साथ मे लेकर समाज की रीति – नीति अनुरूप कार्य करने की बात कही , जिसमे प्रमुख रूप से बृजलाल जलक्षत्री,डॉ. तेजराम जलक्षत्री,सुकलुराम जलक्षत्री,बलदाऊ जलक्षत्री,रमन जलक्षत्री, सदाराम जलक्षत्री,ललित, रूपेश, दिलीप ,सुशील, राधेलाल,किशोर ,राजू, रूपेश, कृष्णकुमार, दुर्गेश, सतीश, जीतू जलक्षत्री रहे कार्यक्रम का संचालन व आभार ,सचिव- भूषण जलक्षत्री ने किया।