पुर्तगाल को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा मोरक्को, रचा इतिहास

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के सांसें थाम देने वाले क्वार्टर फ़ाइनल में पुर्तगाल को हराकर मोरक्को ने इतिहास रच दिया है.

ये पहली बार है जब अरब दुनिया या अफ्रीका की कोई टीम फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची है.

मोरक्को ने पहले हाफ़ के 42वें मिनट में गोल करके अजेय बढ़त बना ली थी जिसकी बराबरी पुर्तगला फुलटाइम तक नहीं कर सका.

पुर्तगाल ने पहले हाफ़ में अपने चर्चित स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बैंच पर बिठाए रखा.

रोनाल्डो दूसरे हाफ़ में मैदान में उतरे लेकिन कोई ख़ास कमाल नहीं कर सके.

मैच के अंतिम मिनटों में पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने गोल करने की कई कोशिशें की लेकिन वो मोरक्को के गोलकीपर बोनो को पार नहीं पा सके.

अंतिम मिनटों में पुर्तगाल के जोआओ फेलिक्स ने बॉक्स से बाहर से तेज़ किक मारकर गेंद को गोल में पहुंचाने की कोशिश की लेकिन बोनो ने उछलकर गेंद को लपक लिया.

88वें मिनट में पुर्तगाल को कॉर्नर भी मिला लेकिन ये भी गोल में नहीं बदल सका.

90 मिनट का खेल पूरा होने के बाद 8 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.

90वें मिनट में रोनाल्डो गेंद को बिलकुल गोल के क़रीब ले जाने में कामयाब रहे लेकिन उनकी शानदार किक को बोनो ने लपक लिया.

इंजरी टाइम के 6 मिनट बाकी रहते मोरक्को के वलीद चिदारा को दूसरा येलो गार्ड रेफ़री ने दिखाया और इसी के साथ मैदान में मोरक्को को सिर्फ़ दस खिलाड़ी रह गए.

वलीद चेदीरा को 60 सेकंड के अंतराल में ही रेफरी ने दो येलो कार्ड दिखा दिए और वो मैदान से बाहर हो गए.

इस मुक़ाबले पर पूरी अरब दुनिया की निगाहें टिकी थीं. मोरक्को के प्रमुख शहर कासाब्लांका में मैच के समय वक्त ठहर सा गया.

अंतिम सीटी बजते ही पुर्तगाल की टीम और फैंस में निराशा फैल गई. पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रोते हुए सीधे मैदान से बाहर चले गए.

मोरक्को के हाथों इस हार के साथ ही रोनाल्डो का अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने का सपना भी टूट गया है.

मोरक्को के सेमीफ़ाइनल में पहुंचते ही सिर्फ़ मोरक्को ही नहीं बल्कि पूरी अरब दुनिया में जश्न की लहर दौड़ गई.

मैच समाप्त होने के बाद भी मोरक्को के समर्थक मैदान में डटे रहे और जश्न मनाते रहे.

मोरक्को के स्ट्राइकर अशरफ़ हकीमी ने जीत के बाद जश्न मनाते हुए दर्शकों के बीच बमुश्किल अपनी मां को खोजा और उन्हें किस किया.

अशरफ़ हकीमी की अपनी मां के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं.

जीत के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान में सजदा किया और घुटनों पर बैठकर दर्शकों का अभिवादन किया.

Sports