बिहार के वैशाली ज़िले के मेहनार इलाक़े में एक सड़क हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने सड़क किनारे रह रहे लोगों को रौंदा है.
वैशाली के एसपी श्री महेश ने मिडिया को बताया है कि अभी तक इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
वैशाली के ज़िलाधिकारी यशपाल मीणा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 6-7 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. ज़िलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
इस हादसे में कम से कम सात बच्चों की मौत हुई है.
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक ट्वीट में कहा है, “वैशाली जिले के देसरी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखदाई है! दर्जनों लोगों के मौत की खबर है!”
वहीं बीजेपी की बिहार इकाई ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “वैशाली के निकट भीषण सड़क हादसा में अत्यंत दुखद परिस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु से हृदयघाती सूचना मिली है!”
जानकारी के मुताबिक ये हादसा मेहनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थानाक्षेत्र में हुआ है.
रिपोर्टों के मुताबिक नयागांव टोला में लोग सड़क किनारे पूजा कर रहे थे.
अनियंत्रित ट्रक ने इन लोगों रौंद दिया.