बिहार में ज़हरीली शराब मामले में जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक छपरा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में डीएम राजेश मीना ने कहा कि ज़िम्मेदार अधिरकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा, “पिछले 48 घंटों में हमने ज़िले में कई जगहों पर रेड डाली है और जहरीली शराब के 126 व्रिक्रेताओं पर पकड़ा है. चार हज़ार लीटर से ज़्यादा ज़हरीली शराब ज़ब्त की गई है.”
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद एसपी संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उसमें वो लोग भी है जो हाल की ज़हरीली शराब हादसे में शामिल थे या नहीं.
उन्होंने कहा, “मामला की अभी जांच चल रही है और इससे जुड़ी बहुत जानकारी देना सही नहीं है.”
उन्होंने कहा, “कुछ ज़िम्मेदारी अधिकारियों की भी बनती है और इसलिए एक एसएचओ और लोकल चौकीदार को सस्पेंड किया गया है.”
बिहार के दो ज़िलों में बीते तीन दिनों में ज़हरीली शराब पीने से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.