भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी को गिरफ्तार करने झारखंड से पुलिस पहुंची

रायपुर। भानुप्रतापपुर उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड के टेल्को थाने की पुलिस रायपुर पहुंच चुकी है। थोड़ी देर में पुलिस नेताम को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार करेगी। नेताम के खिलाफ टेल्को थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो और देह व्यापार के लिए धकेलने जैसे संगीन केस दर्ज हैं।

बता दें कि 20 नवम्बर को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नेताम के खिलाफ झारखंड के जमशेदपुर जिले के टेल्को थाने में दर्ज केस का खुलासा कर सनसनी फैला दी थी। यह केस 15 मई 2019 को दर्ज हुआ था, तब झारखंड में भाजपा की सरकार थी। नेताम के खिलाफ धारा 366a, 376 (3), 376ab, 376ad, 120b 1 4 / 6पास्को 4, 5, 6, 7, 9 की धाराओं के तहत बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, नाबालिक का दैहिक शोषण, देह व्यापार में धकेलने जैसे अपराध दर्ज है।

कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज अपराध ही नहीं, बल्कि चुनाव के शपथ पत्र में जानकारी छिपाने के भी आरोप लगाए थे। नेताम की उम्मीदवारी निरस्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था। साथ ही, पुलिस से गिरफ्तारी की भी मांग की थी। हालांकि, उम्मीदवारी के संबंध में चुनाव आयोग की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है, लेकिन नेताम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंच गई है। ऐसे में चुनाव पर असर पड़ने की बात कही जा रही है। बता दें कि 5 दिसंबर को मतदान होना है।

Chhattisgarh