कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने शनिवार को दिल्ली में एंट्री की। यात्रा को आज 108 दिन हो गए हैं और तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। दिल्ली कांग्रेस विंग के मुताबिक, यात्रा एक दिन में 23 किमी का सफर तय करेगी और शाम साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी। इसके बाद यात्रा में 9 दिन का ब्रेक रहेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ के एक्टर कमल हासन भी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकते हैं। वे लाल किला पहुंचने से पहले दोपहर 3 बजे यात्रा जॉइन करेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते शनिवार को बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक हैवी ट्रैफिक रहने की संभावना जताई है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि यात्रा रूट से हटकर जाने वाली सड़क या बाईपास का इस्तेमाल करें। साथ ही अपने वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आएं जाएं।
ये रास्ते होंगे भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित
यात्रा के कारण बदरपुर फ्लाईओवर, प्रह्लादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मथुरा रोड/ शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q-प्वाइट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।