मोदी सरकार की 8 बड़ी योजनाएं जो आम पब्लिक के दिल को छू गई

मोदी सरकार की 8 बड़ी योजनाएं जो आम पब्लिक के दिल को छू गई

देश के हर परिवार के लिए बैंक अकाउंट सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) की शुरुआत की थी. इसमें हर परिवार के दो सदस्य जीरो बैलेंस में खाता खोल सकते हैं.

आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने 8 अप्रैल, 2015 को पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना में लघु और सूक्ष्म उद्योग में लगे लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इसमें शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी शामिल हैं.

देश में हर किसी के लिए पक्का मकान सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने 25 जून, 2015 को पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की. इस योजना के तहत लोगों को होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है.

देश की महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने कई सारी कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की. इसमें से एक उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) है. इस योजना में बड़ी संख्या में गरीब परिवार की महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिए जाते हैं।

छोटे किसानों को राहत देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को किसान सम्मान निधि योजना (kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की. इस योजना के तहत किसान परिवारों को साल के 6 हजार रुपये तीन बराबर किस्तों में दी जाती है.

कोरोना महामारी के दौरान गरीब तबके को राहत देने के लिए सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Yojana) के तहत 5 किलो राशन हर महीने मुफ्त दिए. इस योजना से देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिला.

रेहड़ी-पटरी और खोमचे वाले को राहत देने के लिए सरकार ने 1 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की. इसमें रेहड़ी-पटरी और खोमचे वाले को बिना किसी जमानत के सस्ता कर्ज दिया जाता है.

National