यूक्रेन के एक प्रांत के गवर्नर ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना अपने ही सीज़फ़ायर का उल्लंघन कर रही है.
लुहान्स्क के गवर्नर शेरी हेडे ने कहा है कि रूस की तरफ़ से हमले जारी हैं, वो थोड़ी देर रुके थे लेकिन फिर हमले और तेज़ हो गए.
वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने इस दौरान सिर्फ़ जवाबी कार्रवाई की है, उन इलाकों में जहां यूक्रेन ने रूसी ठिकानों पर हमला किया.
गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रक्षा मंत्रालय से कहा है कि वो शुक्रवार से शनिवार की आधी रात तक यूक्रेन की सीमा पर युद्ध विराम रखें.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, रूस के पेट्रिएक किरिल ने ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस के मौके पर युद्ध विराम का आह्वान किया था.
वहीं यूक्रेन ने कहा है कि रूस इस समय का इस्तेमाल नई सप्लाई लाने के लिए कर रहा है.