यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेस्की अरेस्तोविच ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के सलाहकार ओलेस्की ने एक बयान में कहा था कि नीप्रो शहर में यूक्रेन के एयर डिफेंस ने रूस की एक मिसाइल को मार गिराया और इस वजह से ये मिसाइल एक इमारत से टकरा गई.

मिसाइल टकराने से 44 लोगों की मौत हो गई थी. ओलेस्की ने कहा है कि उनसे ‘ग़लती’ हो गई और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है.

उनके शुरूआती बयान के बाद यूक्रेन के लोगों ने गहरी नाराज़गी जाहिर की थी.

वहीं, रूस के अधिकारियों ने इस घटना को यूक्रेन को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया था.

International