शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन, नियमितीकरण समेत इन मुद्दों पर होगी बहस

शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन, नियमितीकरण समेत इन मुद्दों पर होगी बहस

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र आज से शुरू होने वाला है। आज सुबह 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। आज सत्र के दौरान भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीती सावित्री मंडावी शपथ लेंगी। साथ ही शपथ लेने के बाद सदस्य नामावली में हस्ताक्षर कर सभा में अपना स्थान ग्रहण करेंगी।

इसके साथ ही बता दें कि आज सदन की कार्यवाही के दौरान सत्र के पहले दिन CM भुपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे। बता दें ये शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से 6 जनवरी तक 5 दिनों का होगा।

Chhattisgarh