सिब्बल पर भड़के सिंहदेव, कहा – उन्हें कांग्रेस से निकाल देना चाहिए

आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान को अपमानजनक बताते हुए सिब्बल को पार्टी से निकालने की मांग उठा दी । उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस की कमजोरी की वजह यही सहिष्णुता है ।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए हमले की शुरुआत की । कपिल सिब्बल का बयान साझा करते हुए उन्होंने लिखा , कपिल सिब्बल का हर तरह से अपमानजनक बयान ! इस कार्यप्रणाली सुधार में लिए जा रहे कड़े फैसलों के बीच , कपिल सिब्बल को CWC के संयुक्त निर्णय के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत और अप्रिय राय को सार्वजनिक करने के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए । बाद में दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा , मेरी निजी राय है कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए । उन्हें अपनी पार्टी बनानी चाहिए । अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं है ।

सिंहदेव ने कहा , मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी की कमजोरी का कारण यह सहिष्णुता भी है । यह कोई तरीका नहीं है कि कोई सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष का इस्तीफा मांगे ।

क्या है मामला?

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में कहा है , गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि वह घर की कांग्रेस नहीं , बल्कि सबकी कांग्रेस चाहते हैं । उनका कहना था , कांग्रेस नेतृत्व को CWC के सदस्यों की ही नहीं पार्टी में दूसरी आवाजों को भी सुनना चाहिए । इसके बाद से ही संगठन के प्रमुख नेता भड़के हुए हैं और कपिल सिब्बल की तीखी आलोचना कर रहे हैं ।

Chhattisgarh