सुरेश धीवर बने, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेशाध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ धीवर समाज प्रदेश (महासभा) का संगठनात्मक चुनाव, अभनपुर के धीवर समाज भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए पूरे प्रदेश के 33 परिक्षेत्रों के 615 पदाधिकारी मतदाताओं में से 580 ने मतदान किया, जिसमे बहुत ही कड़े मुकाबले में प्रदेश अध्यक्ष के लिए धमधा निवासी सुरेश धीवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 23 मतों से विजयी हुए, साथ ही प्रदेश महासचिव के लिए रायपुर निवासी रामलाल पेंदरिया 320 मतों से एकतरफा विजयी हुए व प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए हुए कड़े मुकाबले में गोढ़ी (आरंग) निवासी पवन धीवर 5 मतों से विजयी हुए।नवनिर्विचित तीनों पदाधिकारियो को मुख्य चुनाव अधिकारी मोतीलाल हिरवानी व पीठासीन पदाधिकारी दिलीप नाग व सहायक निर्वाचन अधिकारी सोहन लाल व निर्वाचन सहयोगियों द्वारा विजयी प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आधिकारिक रूप से घोषणा की ,पदाधिकारियो को गुलाल वंदन करते हुए समस्त धीवर समाज के वरिष्ठजनों व युवाप्रकोष्ठ, महिलाप्रकोष्ठ , कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथ सभी स्वजातीय जनों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। महासभा व परगना के सभी पदाधिकारियों ने चुनाव अधिकारियों को चुनाव शांति पूर्ण व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही पूरे चुनाव कार्यक्रम की व्यवस्था व देखरेख में मेजबानी कर रहे अभनपुर परगना के अध्यक्ष वेदव्यास तारक जी व पूरे उनके टीम की सराहना करते हुए भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त जानकारी प्रदेश कोषाध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ सुशील जलक्षत्री ने दी।

Uncategorized