सौम्या चौरसिया से बच्चों को रोज मिलवाने का निर्देश

सौम्या चौरसिया से बच्चों को रोज मिलवाने का निर्देश

रायपुर। सीएम सचिवालय की डिप्टी सिक्रेट्री सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने आज चार दिन और रिमांड बढ़ा दिया। अब 10 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने आज रिमांड का विरोध करते हुए दलील दी कि ईडी 9 बार पूछताछ कर चुकी है। आईटी और ईडी का छापा पड़ा लेकिन कुछ भी जब्त नहीं हुआ है। माँ ने आईटी को पूरा ब्यौरा दिया है कि संपत्ति कहां से आई। ईडी ने बुआ के बेटे से भी पूछताछ कर ली है।

राजनैतिक द्वेष की वजह से चुनाव के पहले कार्रवाई की जा रही है। छोटे बच्चों को मां से दूर ना रखा जाय। कोर्ट ने बच्चों को रोज मिलवाने का निर्देश दिया और वकील एक दिन के अंतराल पर मिल सकेंगे। ईडी को 4 दिन की रिमांड दी है और 10 दिसम्बर को फिर से कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

Chhattisgarh