यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो के दक्षिण में बुधवार को हुई गोलीबारी में दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी.
पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटीसीजी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि इसमें से कुछ मौत सेटिंजे में स्थित रेस्तरां में हुई.
हमलावर ने इसके बाद खुद की भी जान ले ली.
मोंटेनेग्रो सरकार ने गुरुवार से तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. गोलीबारी को देश के प्रधानमंत्री ने ‘भयानक हादसा’ करार दिया है.
गृह मंत्री ने बताया कि हमलावर ने अपने परिवार के सदस्यों, रेस्तरां मालिक और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी है.
वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी ने प्रधानमंत्री के हवाले से बताया कि चार लोग गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.