दीये से लगी आग, शादी वाले घर में दूल्हन की मां समेत 6 मौतें
आग मंगलवार शाम साढ़े छह बजे जोड़ा फाटक स्थित दस मंजिला आशीर्वाद ट्विन टावर के थर्ड फ्लोर के एक फ्लैट में लगी। पूजा के लिए लगाए गए दीये को बच्चे ने गिरा दिया। आग कारपेट में लगी और पूरे फ्लैट में फैल गई। सिलेंडर की वजह से आग और भड़क गई।
इसके बाद एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक आग फैलने लगी। चौथी मंजिल पर शादी वाले फ्लैट के लोगों ने आग देखी तो उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनकर गार्ड बाहर निकला। उसने सबसे पहले बिजली और लिफ्ट का कनेक्शन काट दिया। लोग चारों तरफ से आग की लपटों में घिर गए। लोग फ्लैट से बाहर निकलकर बालकनी में आ गए। मदद के लिए महिलाएं और बच्चे चीखने लगे। कुछ सीढ़ियों से उतरकर भागने लगे, लेकिन नीचे और ऊपर आग लगी होने की वजह से घिर गए। उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला। वे वहीं पर जल गए।
सबसे ज्यादा मौतें फोर्थ फ्लोर पर
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने आग बुझानी शुरू की। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। लोग फ्लैट छोड़कर ऊपर छत पर पहुंच गए। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। सभी को बाहर निकाला गया। सबसे ज्यादा मौतें फोर्थ फ्लोर पर हुईं।
दुल्हान की मां, दादा, मौसी समेत 6 की मौत
फोर्थ फ्लोर पर सुबोध लाल वर्णवाल का फ्लैट है। उनकी बेटी पूजा की शादी मंगलवार को थी। सुबोध लाल के रिश्तेदार अशोक लाल ने बताया कि दुल्हन तैयार होकर शाम पांच बजे मैरिज गार्डन चली गई थीं। वहीं पूजा की मां, चाची, मौसी समेत महिलाएं और बच्चे तैयार होकर निकलने वाले थे। वे आग में घिर गए।
सभी बदहवास होकर इधर-उधर भाग रहे थे। महिलाएं लगेज लेकर सीढ़ी से नीचे उतरने लगीं। इसी दौरान आग की लपटों में घिरकर पूजा की मां माला देवी, मौसी सविता देवी, सविता देवी का 8 साल का बेटा अमन, एक अन्य रिश्तेदार सुशीला देवी और चार साल की बच्ची तान्या की मौत हो गई। पूजा के दादा की भी मौत की सूचना है।