छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में अचानक दिन में आग लग गई। वहां रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गये। एक जोरदार धमाका हुआ और फिर भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जहां दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। हादसे को लेकर रायपुर के जिलाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि आग दिन में लगी थी। हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है लेकिन अभी पूरी तरह बुझी नहीं है। कोशिशें जारी हैं।
मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां दफ्तर में रखें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गुढियारी इलाके में धुंए के कारण आसमान पर काफी दूर तक बादल छाए हुए हैं। यहां पर करीब 6 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर रखे थे। मुख्यमंत्री साय के सचिव पी दयानंद, कलेक्टर और पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
साढ़े 3 एकड़ में फैला है गोडाउन
रायपुर के जिस बिजली गोदाम में आग लगी है। यह करीब साढ़े 3 एकड़ में फैला है। यहां ट्रांसफॉर्मर के अलावा बिजली के कई उपकरण रखे हुए थे। जानकारी के अनुसार गोदाम में लगभग 6000 ट्रांसफार्मर रखे थे जिसमें से करीब 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। यातायात पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है। साथ ही उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है।
वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है। रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गड़बड़ी की आशंका जताई है, उन्होंने कहा कि कोई लापरवाही बरती गई है इस वजह से भीषण आग लगी है। विकास उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने जानबूझकर किसी चीज को दबाने के लिए यह कदम उठाया है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए अगर लापरवाही हुई है तो जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।