मार्च में तैयार मिलेंगी 22 स्मार्ट सिटी, लिस्ट में कौन-कौन से शहर?

मार्च में तैयार मिलेंगी 22 स्मार्ट सिटी, लिस्ट में कौन-कौन से शहर?

बीते कुछ सालों में अक्सर चर्चा में रहने वाली स्मार्ट सिटी परियोजना अब अपने अंतिम दौर में है.
अगले महीने यानी मार्च में भारत की पहली 22 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो जाएंगी.

संसद में छह फरवरी को सरकार ने बताया था कि 27 जनवरी तक 7804 प्रोजेक्ट्स में से 5246 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं.

इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लगभग 98 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

22 स्मार्ट सिटी में कौन-कौन से शहर?

भोपाल
इंदौर
आगरा
वाराणसी
भुवनेश्वर
चेन्नई
कोयंबतूर
इरोड
रांची
सालेम
सूरत
उदयपुर
विशाखापट्टनम
अहमदाबाद
काकीनाड़
पुणे
वेल्लोर
पींपरी
मदुरै
अमरावती
तिरुचिरापल्ली
तंजावूर

National