अपडेट:ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 की मौत

अपडेट:ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 की मौत

ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास शुक्रवार की शाम भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसकी चपेट में तीन ट्रेनें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सबसे पहले हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई.

इसके बाद पटरी से उतरे डिब्बों से दूसरी ओर से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफ़ास्ट रेल गाड़ी टकरा गई.

ये हादसा बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार स्टेशन के नज़दीक हुआ है.

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने ट्वीट करके इस हादसे में मरने वालों की संख्या 233 बताई है. वहीं कहा जा रहा है कि इस घटना में तकरीबन 900 लोग घायल हुए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पहुंच गए हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि ‘रात से ही बचाव अभियान जारी है, सभी शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जहां पर भी सबसे बेहतर हेल्थ फ़ैसिलिटी होगी वो दी जाएगी. जांच के लिए एक हाई लेवल कमिटी की घोषणा हो चुकी है.

‘उन्होंने कल रात को ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया था. उन्होंने मौत की स्थिति में परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

National