मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत

मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत

मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे (समृद्धि राजमार्ग) पर नागपुर से पुणे जा रही एक प्राइवेट बस में शनिवार तड़के अचानक आग लगने से 25 लोग मारे जा चुके हैं.

आग इतनी तेज़ और भयानक थी कि बस में सवार ज़्यादातर यात्रियों को संभलने का मौक़ा तक नहीं मिला. महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले के एसपी सुनील कड़ासने के अनुसार, इस हादसे में अब तक 25 लोग मारे गए हैं.

बताया जा रहा है कि हादसे के समय इस बस में 32 यात्री सवार थे. 25 यात्रियों की जलने से नींद में ही मौत हो गई, जबकि आठ यात्री किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

नागपुर से पुणे जा रही इस बस का टायर बुलढाना के सिंदखेड़ राजा के पास फट गया, जिससे वह पहले एक खंभे और फिर एक पुल से जा टकराई.

इस टक्कर में बस का डीजल टैंक टकराकर फट गया. इसी दौरान चिंगारी निकलने से बस में आग लग गई.

एसपी कड़ासने ने बताया कि हादसे में बचे कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकल गए और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं.

डीएसपी बाबुराव महामुनि के अनुसार, घायलों को इलाज बुलढाणा के सिविल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आग की लपटों में घिरी बस का खौफनाक मंजर तस्वीरों में देखा जा सकता है.

Crime National