हरियाणा सरकार ने नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक को रविवार तक के लिए बढ़ा दिया. नूंह के हालात को अब भी ‘नाजुक और तनावपूर्ण’ बताया गया है.
इस महीने की शुरुआत में सांप्रदायिक झड़प के मामले में अब तक 393 लोगों को गिरफ़्तार किया है और 118 को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 एफ़आईआर दर्ज हुए हैं.
इन झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई थी. गुरुग्राम पुलिस ने इस बीच सभी स्कूलों और संस्थानों को शुक्रवार से खोलने की मंजूरी दी थी.
नूंह में मोबाइल सेवा और एसएमएस सेवा पर रोक को 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.